मंजी साहिब के नजदीक सैनी भवन में जिला स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया आयोजन
अम्बाला / 9 अगस्त / न्यू सुपर भारत
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंृखला में मंगलवार को कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत गुरूद्वारा मंजी साहिब के नजदीक सैनी भवन में जिला स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मंडलायुक्त डॉ0 रेनू एस फुलिया ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। यहां पहुंचने पर एसडीएम अम्बाला शहर हितैष मीणा व सीईओ जिला परिषद् जगदीप ढांडा व कला एवं सास्कृतिक कार्य विभाग से सुमन डांगी ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की ओर से आए कलाकारों एवं स्कूली बच्चों ने देश भक्ति से औतप्रोत गीतों की बेहतर प्रस्तुति दी।
मंडलायुक्त रेनू एस फुलिया ने उपस्थित सभी विद्याथियों एवं अन्य लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के दृष्टिगत हम सभी को अपने घरों पर सम्मान पूर्वक गर्व के साथ राष्ट्रीय ध्वज को फहरा कर देश भक्ति की भावना का परिचय देना हैं। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे भारत में इस अभियान को मनाने का काम किया जा रहा हैं।
उन्होनें कहा कि यहां पर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा एवं कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के कलाकारों द्वारा देश भक्ति से औतप्रोत जो प्रस्तुतियां दी गई हैं उसकी सराहना की और कहा कि इन प्रस्तुतियों ने सभी में देश भक्ति की भावना का संचार किया हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार राष्ट्रीय ध्वज का महत्व है उसी प्रकार राष्ट्रीय गीत का भी उतना ही महत्व हैं।
उन्होंने खिलाड़ी साक्षी मलिक व नीरज का उदाहरण देते हुए कहा कि जब इन खिलाडिय़ों द्वारा गोल्ड मेडल जीता गया तो वहां पर राष्ट्रीय गान की धून बजाई जाती हैं, जोकि राष्ट्र के लिए बड़े गौरव की बात हैं और इस मौके पर दोनों खिलाडिय़ों की आंखों से आंसू भी आ गए थे, जोकि राष्ट्र भावना को दर्शाता हैं। उन्होंने उपस्थित सभी से कहा कि हमें राखी के पर्व से ही हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घरों पर सम्मान पूर्वक तिरंगा फहराना हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि तिरंगे को लगाते समय हमें नियमों की पालना भी करनी हैं। उन्होनें यह भी कहा कि हमें कपड़े से बने तिरंगे को ही लहराना हैं। इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों के स्वस्थ्य जीवन की कामना करते हुए उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित भी किया और बच्चे फास्ट फूड से परहेज करें।
इस मौके पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा समूह गान मैं रहूं या ना रहूं , कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के कलाकारों द्वारा हरियाणवी लोक नृत्य, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलदेव नगर के विद्यार्थियों द्वारा समूह गान देश मेरा रंगीला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर के विद्यार्थियों द्वारा समूह गान ये देश वीर जवानों का, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बलदेव नगर के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति पर आधारित एक नृत्य तेरी मिट्टी में मिल जावा गुल बनके, राजकीय उच्च विद्यालय स्कूल नम्बर 7 के विद्यार्थियों द्वारा भांगड़ा मेरा रंग दे बसंती चौला व अन्य कलाकारों द्वारा देश भक्ति पर आधारित मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। जिसकी उपस्थित सभी ने समय-समय पर तालियां बजाकर सराहना भी की।
इस अवसर पर जिला परिषद् के सीईओ जगदीप डांढा ने मुख्य अतिथि व अन्य का स्वागत करते हुए हर घर तिरंगा अभियान से सभी को जुडऩे के लिए प्रेरित किया। उन्होनें कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत हम सबको अपने घरों पर सम्मान पूर्वक तिरंगा लगाकर इस कार्यक्रम को सार्थक बनाना हैं। इस अवसर पर एसडीएम हितैष मीणा ने कार्यक्रम में सभी का धन्यावाद करते हुए कहा कि आज के कार्यक्रम में सभी ने शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का काम किया हैं।
विद्यार्थियों एवं अन्य द्वारा यहां पर जो प्रस्तुतियां दी है वे काफी सराहनीय रही हैं। उन्होंने भी हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी को 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों पर, सरकारी भवनों पर, व अन्य स्थानों पर सम्मान पूर्वक तिरंगा लगाने के लिए पे्ररित किया।
इस मौके पर कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग से सुमन डांगी ने भी उपस्थित सभी का कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन को लेकर सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने भी उपस्थित सभी से हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यअतिथि मंडलायुक्त रेनू एस फुलिया ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण का प्रतिक पौधा देकर उनका उत्साहवर्धन किया। जिला प्रशासन की ओर से जिला परिषद् के सीईओ जगदीप ढांडा ने मुख्यअतिथि को पर्यावरण का प्रतिक पौधा भेंटकर उनका अभिन्नदन किया।
इस मौके पर कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग से सुमन डांगी व ज्योति, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, रैडक्रॉस सोसायटी सचिव विजय लक्ष्मी, जिला परिषद् से ममता शर्मा, रैडक्रॉस से मनोज सैनी, अतुल, सैनी सभा से सतीश सैनी के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।