February 23, 2025

वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में 23 अप्रैल को आकस्मिक भाषण प्रतियोगिता तथा एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

0

ऊना / 24 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में 23 अप्रैल को आकस्मिक भाषण प्रतियोगिता तथा एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।स्कूल के सभी बच्चों ने इस में बढ़ चढ़कर भाग लिया । स्ट्रॉबेरी ,एप्पल ग्रुप में आकस्मिक भाषण प्रतियोगिता तथा ऑरेंज, मैंगो, मेलन ग्रुप में एकल नृत्य प्रतियोगिता करवाई गई। स्ट्रॉबेरी ग्रुप में कक्षा प्रथम में हिताक्षी प्रथम ,अकीरा ,परिशा द्वितीय,काशवी ,रियांश तथा विवान ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे।

कक्षा दूसरी में आयुष सिंह प्रथम ,एलिशिया ,परमिंदर द्वितीय, दिविषा, रश्मि तृतीय स्थान पर रहे। एप्पल ग्रुप में कक्षा तीसरी में से निष्ठा गुप्ता प्रथम, नव्या जैन द्वितीय, आराध्या तथा अनिरुद्ध तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा चौथी में से इशिका प्रथम ,रणविजय द्वितीय अवयुक्त, शांँभवी तृतीय स्थान पर रहे ।ऑरेंज ग्रुप में से कक्षा पांचवी में साची , भवदीप प्रथम ,आर्यवीर, सुहाना द्वितीय, अनन्या तृतीय स्थान पर रहे।

कक्षा छठी में से अमोदिता, गुरलीन ,इनायत प्रथम, नंदिनी, तनवी द्वितीय ,उदय ,समायरा, साक्षी तृतीय स्थान पर रहे। मैंगो ग्रुप में कक्षा सातवीं में से शीतल ,शेफाली प्रथम अकांक्षा द्वितीय गुरलीन तथा ओम शिखा तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा आठवीं में से भूमि, जन्नत प्रथम अनिका, अनन्या द्वितीय आर्यन तृतीय स्थान पर रहे ।

मैलन ग्रुप में कक्षा नौवीं में से श्रेया प्रथम, राशि, अशलेशा द्वितीय वृंदा,निहारिका, नोमान तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा दसवीं में से अंश ठाकुर प्रथम अक्षिता धीमान, नंदनी शारदा द्वितीय किरण और परी तृतीय स्थान पर रहे। स्कूल के निदेशक अनुज विशेष जी ने विजेता छात्रों को सम्मानित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल जी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ आगे के लिए भी करवाई जाएंँगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *