Site icon NewSuperBharat

विश्व रेड क्रॉस दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

 शिमला / 8 मई / न्यू सुपर भारत

हि.प्र. राज्य रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव संजीव कुमार ने आज यहां बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य रेड क्रॉस द्वारा 8 मई 2022 को विश्व रेड क्रॉस दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

रक्तदान शिविर का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश रेड क्रॅास अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्षा और राष्ट्रीय रेड क्रॉस प्रबन्धन समिति की सदस्य डॉ. साधना ठाकुर द्वारा रेड क्रॉस भवन में किया गया।

उन्होंने विश्व रेड क्रॉस दिवस दिवस के उपलक्ष्य में सभी को बधाई देते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और जब भी हमें मौका मिले हमें इस तरह के रक्तदान शिविरों में भाग लेना चाहिए और किसी की जिंदगी को बचाने में अपना सबसे महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं और किसी के जीवन का आधार बन सकते हैं। हमें रक्तदान करने बारे सभी को जागरूक करना चाहिए। इस रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस स्वयंसेवकों ने  भाग लिया।

Exit mobile version