फतेहाबाद / 11 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की निरंतरता में मंगलवार को स्थानीय बाल भवन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत ने की। उन्होंने अलग-अलग प्रकार की मानसिक बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने समाज में वरिष्ठ नागरिकों के महत्व को बताते हुए आने वाली पीढ़ी को मार्गदर्शन दिखाने व नशे से बचाने में किए जा रहे सहयोग की सराहना की।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मानसिक रोग विशेषज्ञ एवं नशा मुक्ति के इंचार्ज डॉ. गिरीश कुमार ने कहा कि मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ नागरिकों के रक्तचाप व स्वास्थ्य जांच की गई तथा दवाईयां भी वितरित की गई। मंच का संचालन ऋषिराज शर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में जिला बाल कल्याण अधिकारी जगदीश कुमार, वरिष्ठ नागरिक परिषद प्रधान हरबंस लाल सेठी, एडवोकेट संत कुमार, एनसी वधवा, मदन गोपाल नारंग, हीरा लाल गुप्ता, प्यारे लाल आदि नागरिक उपस्थित रहे।