Site icon NewSuperBharat

विश्वहेपेटाईटिस दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन

मंडी / 28 जुलाई / न्यू सुपर भारत

विश्व हेपेटाईटिस दिवस के अवसर परक्षेत्रीय अस्पताल मंडी में जिला स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसकीअध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र शर्मा ने की ।      इस अवसर परउन्होंने बताया कि हेपेटाईटिस मूल रूप से लीवर की बीमारी है और लीवर हमारे काएक बड़ा और महत्वपूर्ण अंग है । यह खाना पचाने, शरीर में खून को साफ करने, शरीरसे गंदगी बाहर निकालने तथा शरीर को उर्जा प्रदान करता है ।

उन्होंने बताया कि कुछऐसे कारण हैं जो लीवर पर हमला करते हैं अगर सही समय पर इसकी जांच न की जाए तोलीवन की विफलता या लीवर कैंसर का कारण बन जाता है । उन्होंने बताया कि विश्वस्वास्थ्य संगठन में इस संक्रमण से बिमार लोगों के ईलाज को सरल बनाने के उद्देश्यसे इस दिवस को बनाया जा रहा है तथा जिला के सभी स्वास्थ्य खंडों में जागरूकता शिविरोंका आयोजन किया जा रहा है ।

उन्होंनेबताया कि वर्ष 2021-22 में जिला मंडी में 18984  लोगों ने हेपैटाइसिस बी और सी के लिए जांचकरवाई जिसमें 66 लोग संक्रमित पाए गए जिन्हें निःशुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाई जारही हैं । जिला कार्यक्रमअधिकारी डाॅ0  अरिंदम ने बताया कि यदिकिसी व्यक्ति में बुखार, भुख कम, नींद कम, पीलिया, आंखों का रंग गहरा हो तोउन्हंे सचेत हो जाना चाहिए, नही ंतो इसके गंभीर लक्षण पैदा हो सकते हैं ।

जिला कार्यक्रमअधिकारी डाॅ0 अनुराधा ने बताया कि हेपैटाईसिस का पता खून की जांच, अल्ट्रासांउंडकरवाकर लगाया जा सकता है । उन्होंने बताया कि बच्चों को टीका लगाकर इससे सुरक्षितकिया जा सकता है ।डाॅ0 मोहितठाकुर ने हेपेटाईटिस से बचने के लिए सभी का वैक्सीनेशन करवाने की जरूरत पर बलदिया ।इस अवसर परभाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें वैशाली ने पहला, कनिक्षाने दूसर तथा गीतांजली ने तीसरा स्थान हासिल किया, जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा नगरपुरस्कार प्रदान किए गए ।  

Exit mobile version