November 25, 2024

आपदा जोखिम न्यूनीकरण व प्रबंधन पर व्यापक जागरूकता अभियान का आयोजन

0

बिलासपुर / 4 जून / न्यू सुपर भारत

जॉइंट यूनाइटेड एक्शन फॉर रेसिलियंस इन इमरजेंसी (श्रन्।त्म्)जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, कुल्लू के सहयोग से समुदाय आधारित आपदा जोखिम न्यूनीकरण व प्रबंधन पर व्यापक जागरूकता अभियान का आयोजन रा0व0मा0पा0 जामली, जिला बिलासपुर में दिनांक 5 जून 2022 विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर किया जाएगा।

इसका मुख्य उद्देश्य विश्व रिकॉर्ड बनाना एवं नाट्य मंच के माध्यम से समुदाय जोखिम न्यूनीकरण, शमन व त्वरित प्रतिक्रिया के साथ-साथ जन जागरूकता  फैलाना है। उक्त कार्यक्रम का संचालन जिला बिलासपुर में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, बिलासपुर व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से अमर ज्योति सांस्कृतिक कला मंच के द्वारा नाट्य रूप में लोगों को आपदाओं से बचने एवं उनसे निपटने हेतु जागरूक किया जाएगा।

इसके सफल आयोजन हेतु जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, कुल्लू द्वारा एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इस उपलब्धि को दर्ज करवाएगा जिसके लिए सभी प्रयासरत हैं। अतः आप सभी से विनम्र आग्रह है कि दिनांक 5 जून 2022, रविवार प्रातः 10ः30 बजे उपरोक्त वर्णित स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं ताकि प्रस्तावित विश्व रिकॉर्ड (ॅवतसक त्मबवतक) बनाने में आपका योगदान सराहनीय व यादगार बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *