November 25, 2024

अमृतसर में ब्लाक स्तरीय Investor Education, Awareness and Protection पर 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

0

अमृतसर / 18 जून / न्यू सुपर भारत

नेहरु युवा केंद्र अमृतसर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय .भारत सरकार द्वारा गोव्र्त्मेंट आई टी आई लोपोके, चोगावान, अमृतसर में ब्लाक स्तरीय इन्वेस्टर एजुकेशन, अवेयरनेस एंड प्रोटेक्शन पर 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 15 जून 2022 से 17 जून 2022  तक करवाया गया, इस कार्यक्रम का प्रयोजन निवेशक शिक्षा एवं सुरक्षा कोष प्राधिकरण, कोर्पोरेट मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया गया

इस कार्यक्रम में 80 युवाओ को प्रशिक्षण प्रदान किया गया कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिवस कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्यों पर विस्तृत चर्चा की गयी

दिवितीय दिवस कार्यक्रम में वित्तीय योजना के निर्माण, बैंकिंग एवं बचत , निवेश , म्यूच्यूअल फंड्स शेयर मार्किट , क्रिप्टो करेंसी , पोस्ट ऑफिस स्कीम , बैंकिंग स्कीम , सरकारी योजनाओ पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया

तृतीय दिवस बैंकिंग एवं  बीमा पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया

कार्यक्रम के प्रथम दिवस के मुख्य मेहमान श्री जतिंदर सिंह प्रिंसीपल अमृतसर गोव्र्त्मेंट आई टी आई लोपोके रहे , अंतिम दिवस कार्यक्रम के मुख्य मेहमान एस एच ओ सुखवंत सिंह रहे, जिनका स्वागत जिला युवा अधिकारी आकांक्षा महावरिया द्वारा किया गया ,

मुख्य मेहमान ने युवाओ को पुलिस हेल्पलाइन के बारे में अवगत कराया एवं नेहरु युवा केंद्र द्वारा युवाओ के प्रशिक्षण हेतु किये जा रहे कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर नेहरु युवा केंद्र अमृतसर की सराहना की

कार्यक्रम के अंत में मुख्य मेहमान द्वारा युवाओ को प्रमाण पत्र प्रदान किये

इस तीन दिवसीय कार्य्रकम में श्री खुशपाल सेवानिवृत बैंक मेनेजर, इंस्पेक्टर हरवंत सिंह, यू टी आई म्यूच्यूअल फंड्स से अभिनव शर्मा, एल पी यु जालंधर से अतुल मल्होत्रा, रोहिल कुमार कट्टा लेखा एवं कार्यक्रम सहायक नेहरु युवा केंद्र अमृतसर, पोस्ट ऑफिस से श्री मनीष कपूर एवं विक्रम जित सिंह, युवाओ के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक रहे 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *