राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
मंडी / 12 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत /
जिला न्यायालय परिसर मंडी में 14 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय द्वारा उनके कार्यालय में लंबित चालान का भी भुगतान मौके पर किया जायेगा। यह जानकारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंडी गिरीश समरा ने देते हुए बताया कि जिन वाहन मालिकों के चालान क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय मंडी में लम्बित है, वे इन चालानों का भुगतान मौके पर कर सकते हैं।