April 8, 2025

जिला के विभिन्न क्षेत्रों के दवाई विक्रेताओं का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के आदेश – डीसी राकेश प्रजापति

0

डीसी राकेश प्रजापति

धर्मशाला / 27 मार्च / विक्रम चंबियाल

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने आदेश जारी कर जिला के विभिन्न क्षेत्रों के दवाई विक्रेताओं का व्हाट्सएप  ग्रुप बनाने को कहा है। ये दवाई विक्रेता विशेष परिस्थितियों में आवश्यक दवाइयों की होम डिलीवरी भी सुनिश्चित करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा उत्तर भारत से दवाइयां लाने के लिए इन विक्रेताओं को वाहन ले जाने की अनुमति भी प्रदान की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा सभी खाद्य वस्तुओें एवं दवाइयों की दुकानों को सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक खोलने का समय निर्धारित किया गया है। इन दुकानों के बाहर ग्राहकों के खड़े होने के लिए एक मीटर की दूरी चिह्न्ति करना जरूरी है।

इसके अलावा सैनिटाइजर तथा हैंडवॉश का प्रावधान करना जरूरी है और प्रशासन द्वारा अपील भी की गई है कि दुकानों में भीड़ एकत्रित नहीं होने दें। सब्जियां, दूध, ब्रेड आवश्यक खाद्य सामग्री लाने की सुचारू आपूर्ति और खाद्य सामग्री ले जाने वाले वाहनों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है। खाद्य वस्तुओं को ले जाने वाला वाहन गुड्स कैरियर हो और इसमें एक चालक तथा एक सहायक के ही बैठने का प्रावधान किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा एपीएमसी को ग्रामीण स्तर से किसानों से उत्पादों को खरीदने तथा वहां से एकत्रित करने के लिए परमिट सहित वाहनों की व्यवस्था करने के आदेश दिए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा जिलाधीश होशियापर तथा एचपी गैस कंपनी से संपर्क किया गया तथा एचपी गैस कंपनी द्वारा आपूर्ति बहाल कर दी गई है तथा स्थिति अब सामान्य है।

लोगों से अपील की गई है कि घरों में सिलेंडरों का भंडारण नहीं करें। सरकार द्वारा प्राइवेट क्लीनिकों को खुले रखने के आदेश दिए हैं। इन क्लीनिकों को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन्स के अनुसार ही कार्य करना होगा तथा किसी भी स्तर भी जांच के लिए आए रोगी में कोरोना के लक्षण पाए जाने अथवा उसके पिछले 28 दिनों की विदेश प्रवास की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग को सूचित करना जरूरी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *