शिमला / 06 अगस्त / न्यू सुपर भारत /
मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश में मानसून के फिर से एक्टिव होने की जानकारी दी है। 7 अगस्त और 10 अगस्त को प्रदेश के विभिन्न भागों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते मौसम विभाग ने प्रदेश वासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।
मलाणा के लोगों ने दिया एकता का परिचय,आपदा के बाद दिखाया जज्बा
भारी बारिश का पूर्वानुमान और संभावित खतरें
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को कांगड़ा, सिरमौर और ऊना जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इस भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड, जल भराव और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
ऑरेंज और रेड अलर्ट का मतलब
ऑरेंज अलर्ट तब जारी किया जाता है जब 75 मिलीमीटर से अधिक बारिश होने की संभावना होती है। वहीं, रेड अलर्ट तब जारी किया जाता है जब 125 मिलीमीटर से अधिक बारिश की संभावना हो। इन चेतावनियों के मद्देनजर, लोगों को सतर्क रहना और आवश्यक सावधानियां बरतना आवश्यक है।