January 22, 2025

आउटसोर्स कर्मियों पर पहले चर्चा नहीं करने पर विपक्ष ने की नारेबाजी, हंगामा…..

0

धर्मशाला / 23 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन शनिवार को भोजनावकाश के बाद विपक्ष ने सदन में नारेबाजी और हंगामा किया. व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए विपक्ष फिर भी इस बात पर अड़ा रहा कि नियम 130 के तहत सरकारी नौकरियां न देने और आउटसोर्स कर्मचारियों को बर्खास्त करने के मुद्दे पर पहले चर्चा होनी चाहिए. इससे पहले हमीरपुर में सरकार के अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार की जांच को लेकर चर्चा तेज हो गई थी। दोनों पक्षों में लंबी बहस के बाद दोनों विषयों को चर्चा में शामिल किया गया.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए कहा कि कल मांग थी कि यह एक महत्वपूर्ण विषय है। इस विषय का आपसे कोई लेना-देना नहीं है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि अगर चर्चा के लिए सत्र को आगे बढ़ाने की जरूरत पड़ी तो इसे बढ़ाया जाएगा. सदन में क्या करना है और कब करना है, यह तय करना सही नहीं है। मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने कहा कि दोनों मुद्दे महत्वपूर्ण हैं. दोनों का इरादा एक ही है. इन दोनों मुद्दों को एक साथ समूहीकृत किया जा सकता है। विधायक रणधीर शर्मा ने भी कहा कि दोनों को क्लब कर दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *