शिमला / 26 अगस्त / न्यू सुपर भारत /
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 27 अगस्त से शुरू होने जा रहा है, जो 9 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान विधानसभा स्पीकर ने सोमवार को सवा 12 बजे एक सर्वदलीय बैठक बुलाई, लेकिन विपक्ष के किसी भी नेता ने इसमें भाग नहीं लिया।
इस बार मानसून सत्र में कुल 936 सवाल पूछे जाएंगे, जिसमें 640 तारांकित और 296 अतारांकित सवाल शामिल हैं। विधानसभा सचिवालय प्रशासन को ये सवाल प्राप्त हो चुके हैं।
विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि फोन पर बात करने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुद को अस्वस्थ बताया और कहा कि वह शायद भाजपा विधायक दल की बैठक में भी शामिल न हो पाएं। इसी बीच, चीफ व्हिप सुखराम चौधरी हरियाणा में हैं।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले, सर्वदलीय बैठक में विपक्ष की गैरहाज़िरी पर संसदीय कार्य मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक में विपक्ष का न आना एक अच्छी परंपरा नहीं है।