December 23, 2024

अकाउंट हैक कर ठगों ने खाते से उड़ाए 80000

0

सुंदरनगर / 5 फरवरी / राजा ठाकुर 

लोक निर्माण विभाग की धनाेटू सब डिविजन के वर्क इंस्पेक्टर के अकाउंट को हैक कर ठगों ने खाते से 80,000 रुपये उड़ा लिए। पीड़ित ने सुंदरनगर पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को दी शिकायत में नाचन विस क्षेत्र के तहत पड़ने वाले जरल गांव के ओम प्रकाश ने बताया कि 3 फरवरी को उनके खाते से दो बार दस-दस हजार रुपये निकाले गए। अगले दिन इस जानकारी देने के लिए सुंदरनगर की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा पहुंचे। उस दिन यानि 4 फरवरी को ठगों ने फिर से दो बार दस-दस हजार और थोड़ी ही देर बाद सीधे 40,000 रुपये निकाल दिए। 

उन्होंने बताया कि जब बैंक के प्रबंधक से इस बारे बात की गई तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उन्होंने मामले की ऑनलाइन जानकारी एसबीआइ के उच्चाधिकारियों को देने के बाद सुंदरनगर पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है। बैंक की पासबुक पर यह राशि किसी आशुतोष मिश्रा के नाम पर ट्रांसफर हुई है। मैसेज वाले मोबाइल नंबर 9794293445 पर जब बात की गई तो वह व्यक्ति स्वयं को कभी दिल्ली, कभी उत्तरप्रदेश और कभी बीएसएफ का कर्मचारी बता रहा है। बैंक पासबुक के तहत उसका पता किसी शादबाद के सेमपुर का दर्शाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *