फतेहाबाद / 4 सितंबर / न्यू सुपर भारत
जवाहर नवोदय विद्यालय, खारा खेड़ी के प्राचार्य अनूप सिंह ने बताया कि सत्र 2023-24 के लिए कक्षा नौवीं (लेटरल एंट्री) में रिक्त स्थानों पर प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी आगामी 15 अक्टूबर तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 9वीं कक्षा में दाखिले हेतू परीक्षा 11 फरवरी, 2023 को करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in अथवा www.nvsadmissionclassnine.in के माध्यम से निशुल्क स्वीकार किए जाएंगे।
पात्रता एवं शर्तों बारे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा आठवीं में सरकारी अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी उसी जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। सभी वर्ग के अभ्यर्थी का जन्म 1 मई, 2008 से 30 अप्रैल, 2010 के बीच (दोनों तिथियां शामिल) होना चाहिए।
प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा बहुविकल्पीय होगी, जिसके लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा में विभिन्न विषयों के कुल 100 अंक होंगे, जिसमें अंग्रेजी व हिंदी विषय के 15-15 अंक तथा गणित व विज्ञान के 35-35 अंक होंगे। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए अभिभावक व विद्यार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस को संपर्क कर सकते हैं।