भोटा चौक, क्षेत्रीय अस्पताल से हथली खड्ड तक प्रात: 8 बजे से सांय 8 बजे तक चलेगा एक तरफा यातायात

*ऐंबुलैंस तथा अग्रिशमन वाहनों को रहेगी छृूट
हमीरपुर / 19 मार्च / एन एस बी न्यूज़
भोटा चौक, क्षेत्रीय अस्पताल से हथली खड्ड तक प्रात: 8 बजे से सांय 8 बजे तक यातायात एक तरफा चलेगा। इस सम्बंध में 18 अगस्त, 2016 के अंतर्गत जारी की गई अधिसूचना में संशोधन तथा खंड 4 को जोड़ते हुए जिला दंडाधिकारी हमीरपुर श्री हरिकेश मीणा ने अधिसूचना जारी की है।
अधिसूचना के अनुसार इस मार्ग पर एक तरफा यातायात से ऐबुलैंस तथा अग्रि शमन वाहनों को छूट दी गई है।