February 22, 2025

वन स्टॉप सेंटर में जिला की 5 पीड़ित महिलाओं को मिला सहाराः एडीसी

0

ऊना / 28 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़

प्रताड़ना का शिकार हुई महिलाओं को अस्थाई आश्रय देने के लिए ऊना में बनाए गए वन स्टॉप सेंटर में जिला की 5 महिलाओं को सहारा मिला है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त ऊना अरिंदम चौधरी ने आज यहां एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। यह सभी महिलाएं पुलिस विभाग के माध्यम से वन स्टॉप सेंटर में भेजी गई हैं। 

एडीसी ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर में किसी भी तरह की प्रताड़ना की शिकार महिला को 5 दिन तक रहने व खाने की निशुल्क सुविधा प्रदान की जाती है। इसके अलावा उन्हें आवश्यकता अनुसार चिकित्सीय तथा कानूनी मदद के साथ-साथ मनोवैज्ञानिक परामर्श भी प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि केंद्र में रहने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए यहां सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए हैं। पांच दिन से ज्यादा रहने के बाद पीड़ित महिला को शिमला जिला के मशोबरा में नारी सेवा सदन भेजा जा सकता है। 

बैठक में अरिंदम चौधरी ने वन स्टॉप सेंटर में क्रैच की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां पर महिलाओं की सुविधा के लिए सेनेटरी पैड वेंडिग तथा इनसिनरेटर मशीन स्थापित करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद महिला फोन नंबर 01975-224899 तथा 9418115932, 9805518361 पर संपर्क कर सकते हैं। 

इस बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विवेक खनाल, एएसपी विनोद कुमार धीमान, जिला कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी शाम लाल मल्होत्रा, जिला पंचायत अधिकारी रमन कुमार शर्मा, डॉ निखिल व उप-निदेशक उच्चतर शिक्षा पीसी राणा उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *