घरेलू हिंसा प्रभावित महिलाओं की सच्ची सखी है वन stop center योजना: डॉ. अमित योजना की प्रबन्ध समिति की बैठक में बोले ADC
ऊना / 23 जून / न्यू सुपर भारत
घरेलू हिंसा प्रभावित महिलाओं के लिए वन स्टॉप सेंटर एक सच्ची सखी के रूप में कार्य कर रही है। यह बात आज यहां ज़िला कल्याण भवन में वन स्टॉप सेंटर योजना की जिला स्तरीय प्रबन्ध समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा ने दी। एडीसी ने कहा कि सरकार ने हिंसा से पीड़ित महिलाओं को चिकित्सा, कानूनी सहायता मुहैया कराने के लिए ज़िला मुख्यालय पर ‘वन स्टॉप सेंटर’ खोला गया हैं।
जिसके माध्यम से गत वित्तीय वर्ष के दौरान 29 पीड़ित महिलाओं को जरूरी मदद प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि ज़िला ऊना के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के अलावा विभिन्न मुख्य स्थलों पर भी हेल्पलाइन नम्बर प्रदर्शित किये गये हैं जिनसे माध्यम से 24 घंटे मदद के लिए सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने ज़िला कार्यक्रम अधिकारी बाल एवं महिला विकास को निर्देश दिये कि पुलिस से समन्वय स्थापित कर कार्य करें, ताकि आने वाली शिकायतों का तुरन्त निदान हो सके।
वन स्टॉप संेटर योजना का कार्य
डॉ. अमित कुमार शर्मा ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर योजना घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं को एक फोन कॉल पर हर तरह की मदद देने का वादा, पीड़ित महिलाओं के लिए मेडिकल जांच व उपचार की व्यवस्था, आपात स्थिति में रहने-खाने की सुविधा, सेंटर में कानूनी सलाह के लिए वकील भी उपलब्धता के साथ-साथ ही पीड़ित महिला एवं बालिका को मनोवैज्ञानिक परामर्श और काउंसिलिंग की सुविधा प्रदान की जाती है।
उन्होंने लोगों से आहवान किया है कि किसी भी पीड़ित महिला को वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से सहायता उपलब्ध करवाने हेतु सेंटर को दूरभाष नम्बर 01975 225844 सूचित करें। यह सेंटर 24 घंटे सातों दिन सेवाएं प्रदान करता है। –0–