एक दिन एक गांव कार्यक्रम के तहत बीनेवाल पहुंचे सतपाल सिंह सत्ती
ऊना / 10 मई / न्यू सुपर भारत
छठे राज्य वित्तायोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने एक दिन एक गांव कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत बीनेवाल में 30 लाख रुपये की राशि से तैयार होने वाली पेयजल योजना का भूमिपूजन किया। इस योजना के बनने से लगभग 1800 की आबादी को लाभ होगा।
इस मौक पर सतपाल सिंह सत्ती ने जन समस्याओं को भी सुना और समाधान के लिए हर संभव कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुएं सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि बीनेवाल और आसपास के क्षेत्र में अनेकों विकास के कार्य प्रगति पर हैं।
उन्होंने कहा कि हर घर को नल से जल और हर खेत को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में मिले, इसके लिए पेयजल और सिंचाई योजनाओं का निरंतर विकास किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान 8 लाख से सनोली में लिंक रोड जनता को समर्पित किया गया है।
उन्होंने कहा कि बीनेवाल में 3 लाख रुपये से मेन रोड से डॉ चंद्रमोहन के घर तक, 1 लाख रुपये से लिंक रोड से अवतार सिंह के घर तक, 70 हजार से लिंक रोड से रमेश के घर तक रास्तों का निर्माण किया गया है।
उन्होंने बताया कि शिंगारा सिंह के घर से बलबिन्दं्र सिंह के घर तक 6 लाख रुपये से सड़क बनाकर जनता को समर्पित की गई है। उन्होंने बताया कि युवा क्लब के भवन के निर्माण के लिए 5 लाख रुपये का ऐस्टीमेट बनाकर भेजा गया था जिसमें से 3 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हो चुकी है।सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि एक साल पांच काम के अंतर्गत 8.72 लाख से मेन रोड से पंजाब सीमा तक रास्ते के निर्माण का कार्य आरंभ हो चुका है।
उन्होंने बताया कि सनोली में रामलीला मैदान को 8 लाख रुपये खर्च करके आरसीसी से पक्का किया गया है जबकि 18 लाख से मंच का निर्माण प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि बनगढ़ में केन्द्र की परियोजना के तहत इलैक्ट्रॉनिक सिटी बनाए जाने के प्रयास किए जाएंगे ताकि आईटी क्षेत्र के विद्यार्थियों को घर द्वार पर रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें।
उन्होंने बताया कि सनोली और मजारा में तालाबों की मरम्मत तथा सौंदर्यीकरण के लिए 1.30 करोड़ का ऐस्टीमेट सरकार को भेजा गया था जिसके लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि युवा पीढ़ी को खेल गतिविधियों के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से उना विधानसभा क्षेत्र को स्पोर्टस हब के रुप में विकसित करने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र को पांच बड़े स्टेडियमों की सौगात मिली है। इनमें से देहलां अप्पर का खेल स्टेडियम जनता को समर्पित किया जा चुकी है जबकि जलग्रां, बहडाला, बसदेहड़ा और संतोषगढ़ में खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य जारी है।
उन्होंने बताया कि संतोषगढ़ में 50 करोड़ के विकास कार्य चले हुए है। उन्होंने बताया कि संतोषगढ़ निवासियों को बिजली की कम बोल्टेज से निजात दिलाने के लिए 3.24 करोड़ खर्च करके नए ट्रांस्फार्मर लगाए गए हैं।
इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, बीडीसी सदस्य फुमन सिंह, प्रधान बीनेवाल सुखराज व उपप्रधान जीत सिंह, पूर्व प्रधान अमरीक सिंह व शीतल सिंह, वार्ड पंच जोगिन्द्र सिंह संधू व महेन्द्र पाल, लंबरदार बख्शीश सिंह, अवतार सिंह, त्रिलोचन सिंह, मोहन सिंह, दिलबाग सिंह, एक्सईएन आईपीएच नरेश कुमार धीमान व एसडीओ पंकज कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।.0.