December 22, 2024

ग्राम पंचायत कुठेडा में एक दिवसीय मैगा विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

0

बिलासपुर / 14 मार्च / न्यू सुपर भारत

 विकास खण्ड़ घुमारवीं की ग्राम पंचायत कुठेड़ा में उपमंडल विधिक सेवा प्राधिकरण घुमारवीं द्वारा एक दिवसीय मैगा विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सिविल जज कोर्ट नंबर तीन घुमारवीं  मनू प्रिंजा ने की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह के विधिक शिविरों का उद्देश्य आम जनता को  प्रचलित कानूनों की जानकारी प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए  सस्ता व एक समान न्याय उपलब्ध है जिसका लोगों को लाभ उठाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि गरीब, असहाय, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोग, पुलिस हिरासत में लिए गए व्यक्ति, महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग तथा ऐसे व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम हो ऐसे सभी लोगो को विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंनेे कहा कि कोई भी व्यक्ति कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण न्याय से वंचित ना रहे इस लिए प्राधिकरण द्वारा निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करता हैं।

उन्होंने बताया कि निशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति उपमंडल   न्यायालय या जिला न्यायालय स्तर पर प्रार्थना पत्र दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि निःशुल्क कानूनी सहायता में सरकारी खर्च पर वकील उपलब्ध करवाना, पात्र व्यक्ति को वकीलों के पैनल में से वकील चुनने की सुविधा देना, न्याय शुल्क सहित टाईपिंग और याचिकाओं तथा दस्तावेजों को तैयार करने में होने वाल खर्च उठाना जैसी सुविधाएं निशुल्क  शामिल हैं।

इस अवसर पर अधिवक्ता निधि रत्न ने महिला सशक्तिकरण   और  नालसा के बारे में जानकारी प्रदान की। अधिवक्ता चन्द्रशेखर ने भी विभिन्न कानूनों  सहित न्यायिक प्रणाली व पंचायती राज पर जानकारी प्रदान की।इस अवसर पर कुठेड़ा पंचायत प्रधान ज्योति धीमान ने मुख्यातिथि का उनकी पंचायत में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित करने के लिए धन्यवाद किया।शिविर में पंचायत वार्ड सदस्यों सहित पंचायत के लगभग 153 लोगों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *