February 2, 2025

एक दिवसीय ऋण उन्मुखी कदम एवं ग्राहक सम्पर्क कार्यक्रम का होटल एम.फोर.यु घुमारवीं में किया गया आयोजन

0

बिलासपुर / 15 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

जिला बिलासपुर के अग्रणी बैंक यूको बैंक के सौजन्य से एक दिवसीय ऋण उन्मुखी कदम एवं ग्राहक सम्पर्क कार्यक्रम का आयोजन होटल एम.फोर.यु घुमारवीं में किया गया। जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त तोरुल रवीश ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।


इस कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, हिमाचल ग्रामीण बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, दि परवाणु अर्बन सहकारी बैंक  ने भाग लिया।

इस अवसर पर लोगों को बैंकिंग प्रणाली से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला में कार्यरत 12 विभिन्न बैंकों की ओर से लगाए गए हेल्पडेस्क तथा युको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के स्टॉल का भी निरीक्षण किया।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया इस कार्यक्रम का उद्देश्य केंद्र सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी आम आदमी तक पहुँचाना है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण योजनाएं बैंक के माध्यम से चलाई जा रही है। उन्होंने लोगों से इन योजनाओं का लाभ लेने आवाहन किया।


उन्होंने कहा कि बैंक और देश की आर्थिकी के बीच ग्राहक महत्वपूर्ण कड़ी के रुप में कार्य करता है। उन्होंने कहा कि ऋण के द्वारा जहां एक ओर लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होते हैं, वहीं दूसरी ओर देश की आर्थिकी भी मजबूत होती है।

उन्होंने  सभी बैंकों के प्रमुखों से ग्राहकों को ऋण लेने के समय सहायता प्रदान करने का आह्वान किया ताकि ग्राहक को ऋण लेते समय किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े।


ग्राहक उन्मुखी एवं जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं जैसे बचत खाता खोलने, चालू खाता खोलने, कृषि ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड, कार खरीदने हेतु ऋण, गृह ऋण, गोल्ड लोन, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के तहत ऋणों, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, प्राथमिकता क्षेत्र ऋण, मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, ई-बैंकिंग, मोबाईल बैंकिंग, एटीएम कार्ड, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ खाते, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना आदि की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के दौरान ही पात्र ग्राहकों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराई गई।

इस दौरान युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए 454 लाभार्थियों को विभिन्न बैंकों के माध्यम से 25 करोड़ 15 लाख रुपये के ऋण स्वीकृत पत्र प्रदान किये गए। इसके अतिरिक्त डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव हेतु भी सभी ग्राहकों को सचेत किया गया ताकि अनिभिजता के रहते कोई भी ग्राहक डिजिटल धोखाधड़ी का शिकार न बने।

इस अवसर पर उप महाप्रबंधक युको बैंक शिमला एसएस नेगी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए बैंक की ओर से दी जा रही विभिन्न प्रकार की सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
अग्रणी जिला प्रबंधक अशोक कुमार गुप्ता ने बताया बिलासपुर जिला के अग्रणी बैंक यूको बैंक को भारत सरकार, वित्त मंत्रालय ने बिलासपुर क्षेत्र की आम जनता के लिए बैंकिंग गतिविधियों से संबंधित यह विशेष ग्राहक जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित करने का दायित्व दिया है।

इस अवसर पर डिप्टी जोनल हेड पीएनबी एम पी ऐथल, जरनल  मैनेजर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सी आनंद, डिप्टी जरनल मैनेजर एवं जोनल हेड युको बैंक एच आर ठाकुर, डिप्टी जरनल मैनेजर पी के शर्मा, मुख्य प्रबंधक तेनजिन, निदेशक यूको आरसेटी बिलासपुर एम.आर. भारद्वाज, परियोजना अधिकारी ड़ीआरडीए राजेन्द्र गौतम तथा वरिष्ठ प्रबन्धक अग्रणी बैंक विजय कुमार धीमान सहित बिलासपुर जिला यूको बैंक के अधिकारियों सहिता अन्य सरकारी, निजी क्षेत्र की बैंक शाखाओं के शाखा प्रबंधक, सहायक शाखा प्रबंधक भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *