February 23, 2025

शिवाबदार में एक दिवसीय कृषि प्रशिक्षण शिविर

0

मंडी / 16 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

कृषि विभाग द्वारा आज दं्रग विधानसभा क्षेत्र के शिवाबदार में एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जवाहर ठाकुर उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए जवाहर ठाकुर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं आरंभ की गयी हैं, जिसमें मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना, मुख्यमंत्री नूतन पोलीहाउस परियोजना, कृषि उत्पादन संरक्षण योजना, राष्ट्रीय कृषि खाद्य सुरक्षा मिशन इत्यादि प्रमुख है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त किसानों को कृषि उपकरण, बीज तथा खाद पर भी उपदान दिया जा रहा है । उन्होंने किसानों से इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने का आग्रह किया।

उन्होंने किसानों से अपनी फसल का बीमा अवश्य कराने को भी कहा । उन्होंने कहा कि अनेक बार प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों की फसल खराब हो जाती है और उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे संकट में फसल बीमा योजना किसानों के लिए राहत देने वाली साबित होती है।
उन्होंने लगभग 300 किसानों को मटर बीज के कीट भी वितरित किए ।

इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना ।
किसान प्रशिक्षण शिविर में कृषि विशेषज्ञों द्वारा किसानों को कृषि की नवीनतम तकनीकों तथा विभिन्न योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त करें, इस बारे विस्तार से जानकारी दी ।

कार्यक्रम में सराज भाजपा के महामंत्री भीम सिंह भारद्वाज, मंडल महामंत्री राज ठाकुर, मंडल अध्यक्ष दिलीप ठाकुर, पूर्व उपाध्यक्ष चुरामणि ठाकुर, जिला किसान मोर्चा सचिव देवी सिंह ठाकुर, विषयवाद विशेषज्ञ मुंशी राम ठाकुर, हितेंद्र ठाकुर, कृषि विकास अधिकारी तरुण शर्मा, बागवानी विशेषज्ञ जय गोपाल, स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान खेम सिह भी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *