उपायुक्त विक्रम सिंह ने बुधवार को Haryana विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा आयोजित की जा रही senior secondaryपरीक्षा का जायजा लेते हुए वहां की जांची व्यवस्थाएं
अम्बाला / 30 मार्च / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त विक्रम सिंह ने बुधवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा आयोजित की जा रही सीनियर सैकेंडरी परीक्षा के तहत आज बलदेवनगर स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, फरूखा खालसा सीनियर सैकेंडरी स्कूल, जैन गल्र्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल व एसडी कन्या महाविद्यालय में चल रही परीक्षा का जायजा लेते हुए वहां की व्यवस्थाएं जांची। इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित सैंटरों के केन्द्र अधीक्षकों से परीक्षा के दौरान कोई समस्या तो नहीं है उसकी भी जानकारी ली।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा आयोजित की जा रही सीनियर सैकेंडरी की परीक्षा के तहत सम्बन्धित स्कूलों का दौरा करते हुए वहां पर परीक्षा के दृष्टिगत किए गये प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने सैंटर अधीक्षकों से परीक्षा देने आए विद्यार्थियों की आईडी संबधी विषय बारे भी जानकारी ली।
उन्होंने इस दौरान परीक्षा रूम में जाकर डयूटी पर तैनात अध्यापकों से भी परीक्षा के दृष्टिगत बातचीत की। उन्होंने कहा कि परीक्षा को नकलरहित करवाना हमारा दायित्व है। इस दौरान उन्होंने डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों से भी जानकारी ली और उन्हे भी कहा कि वे भी परीक्षा के दृष्टिगत हर गतिविधि पर नजर रखें। इस मौके पर जिला प्रशासन की ओर से फ्लाईंग स्कवायड टीम से रमित यादव व टीम के अन्य सदस्य भी शामिल रहे।
बॉक्स:- उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि किसी भी परीक्षा को नकलरहित व सफलपूर्वक आयोजन करवाना हमारा दायित्व एवं जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि यदि परीक्षा के दौरान केन्द्र अधीक्षकों को कहीं भी कोई गडबडी नजर आती है तो वे सम्बन्धित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाएं।