बिलासपुर / 9 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने आज यहां निर्माणाधीन कीरतपुर-नेरचैक फोरलेन के कार्य का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उनके साथ राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण (एन.एच.ए.आई.) तथा निर्माण कर रही कंपनी के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने कीरतपुर-नेरचैक फोरलेन निर्माण कर रही कम्पनी से निर्माण कार्यो से प्रभावित लोंगो की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ दूर करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने निर्मित किए जा विभिन्न पुलों, सुरंगों का मौके पर निरक्षण किया तथा निर्माण कर रही कम्पनी को कार्यों में तेजी के निर्देश दिए ।
उन्होंने कम्पनी के अधिकारियों को फोरलेन के निर्माण के कारण रिहायशी मकानों के आस-पास हो रहे भूस्खलन के कारण हो रहे नुकसान को रोकने के लिए आवश्यक डंगे और दिवारें लगवाने के निर्देश दिए ताकि भूस्खलन के नुकसान का कम किया जा सके।
उलेखनीय है कि कीरतपुर से नेरचैक फोरलेन के अंतर्गत कुल 47 किलोमीटर फोरलेन में 5 किलोमीटर की सुरंगों तथा 05 किलोमीटर लम्बाई के पुलों का निर्माण किया जाना है
निरक्षण के दौरान एस डी एम सदर सुभाष गौतम, एस डी एम श्री नयना देवी राज कुमार, निर्माण कर रही गावर कंपनी के महाप्रबंधक कर्नल बी.एस चैहान, तथा स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।