Site icon NewSuperBharat

जिला में एचटेट परीक्षा के दूसरे दिन 4579 परीक्षार्थियों में से 4217 ने दी परीक्षा

फतेहाबाद / 19 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

जिला में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर रविवार को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की सुबहकालीन सत्र में 10 बजे से 12.30 बजे तक आयोजित करवाई गई लेवल-2 (टीजीटी) परीक्षा में 2970 परीक्षार्थियों में से 2739 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 231 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार से सायंकालीन सत्र में 3 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित करवाई गई लेवल-1 (पीआरटी) परीक्षा में 1609 परीक्षार्थियों में से 1478 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 131 अनपुस्थित रहे।

अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा, नगराधीश अंकिता वर्मा व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने सतीश कॉलोनी स्थित एपेक्स पब्लिक स्कूल, सिरसा रोड स्थित मनोहर मेमोरियल बीएड कॉलेज, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, रतिया रोड स्थित एमएम पीजी कॉलेज, खैराती खेड़ा रोड स्थित क्रिसेंट पब्लिक स्कूल ऑफ एजुकेशन तथा भोडिया खेड़ा स्थित चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय इत्यादि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिला में बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा को नकल रहित बनाने के लिए जैमर व कैमरे इत्यादि लगाए गए थे, ताकि किसी प्रकार की इलैक्ट्रोनिक्स डिवाइस का प्रयोग न हो सके। परीक्षार्थियों के केंद्र में प्रवेश से पहले उनकी मैटल डिटेक्टर से तलाशी ली गई है। इसके उपरांत आंखों की स्कैनिंग के उपरांत अन्य औपचारिकताएं पूर्ण की गई।

परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों की वीडियोग्राफी व आधार-आधारित बायोमैट्रिक प्रणाली, दस्तावेजों की जांच उपरांत उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान की गई। कानून व्यवस्था के लिए हर परीक्षा केंद्र पर उचित संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था।

Exit mobile version