हमीरपुर / 13 जून / न्यू सुपर भारत
नगर एवं गा्रम योजना विभाग हिमाचल प्रदेश कमल कान्त सरोच की अध्यक्षता मे अतिरिक्त हमीरपुर योजना क्षेत्र के वर्तमान भूमि उपयोग मानचित्र व रजिस्टर पर योजना क्षेत्र के लोगों द्वारा उठाई गई आपत्तियों व सुझावों पर सुनवाई की गई ।
नगर एवं ग्राम योजनाकार ने बताया कि कार्यालय में कुल 57 आपत्तियां व सुझाव प्राप्त हुये थे । इस दौरान मौके पर कार्यालय की ओर से योजना अधिकारी जगदीप सिंह व अन्य कर्मचारी व आपत्तिकर्ता व सुझावकर्ता भी उपस्थित रहे ।