विकास की राह पर, क्षितिज की ओर हिमाचल गीत से सरकार की योजनाओं का किया गुणगान
नाहन / 19 सितम्बर / न्यू सुपर भारत
विकास खंड नाहन की ग्राम पंचायत धगेडा व सतीवाला में आज विशेष प्रचार अभियान के तहत लोगों को विकास गीत ‘‘विकास की राह पर, क्षितिज की ओर हिमाचल, बढ़ रहा हिमाचल,चल रहा हिमाचल‘‘ से प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं जिसमें जनमंच, सामाजिक सुरक्षा पंेशन, मुख्यमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री कृषि उत्पादन संरक्षण योजना में सौर बाडबन्दी पर 85 प्रतिशत तक का अनुदान,एन्टी हेल नेट पर 80 प्रतिशत तथा पॉलीहाउस में शीट बदलने के लिए 70 प्रतिशत का अनुदान सरकार द्वारा दिए जाने की जानकारी दी गई।
इस अभियान के तहत विकास खंड संगडाह की ग्राम पंचायत खुड़द्राबिल व जरग में भी कार्यक्रम आयोजित करते हुए कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक संत वाणी से लोगों को बताया कि प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत 6 हजार सालाना आर्थिक सहायता किसानों को सीधे खाते में प्रदान किए जा रहे है।
कार्यक्रम के दौरान पंचायत प्रधान बलबीर,बाबू राम, कमल शर्मा, सुनीता व उप प्रधान यशवंत, बीटु, कुलदीप व मदन ठाकुर तथा सचिव दीप राम सहित ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।