Site icon NewSuperBharat

जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय चंबा में कार्यक्रम आयोजित

चंबा / 15 नवंबर / न्यू सुपर भारत //

जिला मुख्यालय चंबा में भगवान विरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने सर्व प्रथम कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। अमित मेहरा ने जनजातीय क्षेत्रों से संबंधित स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री केंद्रों का भी अवलोकन किया।

इसके पश्चात जनजातीय क्षेत्र भरमौर से पारंपरिक लोक गायकों रोशन व कंचन की जोड़ी ने मुसादा गायन के रूप में शिव भजन प्रस्तुत किया जबकि युवा मंडल सामरा के कलाकारों द्वारा सुप्रसिद्ध गद्दी लोक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की चाबियां प्रदान की गई। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में 35 लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई। 

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में बिहार के जमुई में आयोजित कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को बचत भवन सभागार में वर्चुअल माध्यम से दिखाया गया इस अवसर पर एडीएम अमित मेहरा, एसडीएम प्रियांशु खाती,एसी टू डीसी पीपी सिंह, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी सुरेंद्र सुमन, बउपनिदेशक कृषि डॉ कुलदीप धीमान, जिला भाषा अधिकारी तुकेश कुमार सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version