December 22, 2024

स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में गांव भुन्नी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया

0

अम्बाला / 12 जनवरी / न्यू सुपर भारत

स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में गांव भुन्नी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया तथा इस पुनीत कार्य के लिए उनकी सराहना भी की। यहां पहुंचने पर सरपंच प्रतिनिधि गुरचरण सिंह व अन्य गणमान्य लोगों ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत भी किया।

विधायक असीम गोयल ने इस मौके पर कहा कि रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है। रक्तदान करके हम घटना में घायल अमूल्य जिंदगियों को बचा सकते है, उन्होने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान की पूर्ति 24 घंटे में हो जाती है। उन्होंने आज यहां पर आयोजित रक्तदान लगाने वाले आयोजकों को बधाई दी और कहा कि जिन लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया है उससे अन्य लोगों को भी रक्तदान करने की प्रेरणा मिलेगी। इस मौके पर विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जायेगा।

इसके उपरांत विधायक ने गांव सकराओं व गांव कंगवाल में भी जाकर गांववासियों की समस्याओं को सुना। उन्होने यहां पर भी ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि जो भी उनकी सामुहिक समस्याएं है उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जायेगा। गांवों में पहुंचने पर चुनी गई पंचायतों द्वारा विधायक का फुल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। विधायक ने चुने गए सरपंच, पंचो को बधाई दी और कहा कि जैसे सरकार का नारा है सबका साथ सबका विकास उसी तर्ज पर आप भी बिना किसी भेदभाव के भाई चारा कायम रखते हुए ग्राम सभा की बैठक में सर्व सम्मति से जो भी कार्य गांव के विकास की दृष्टि से बेहतर हो उसे प्राथमिकता के आधार पर करवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि आप लोगों के आर्शीवाद से मैं विधायक बना हूं। मेरा फर्ज बनता है कि मेरी विधानसभा का हर गांव खुशहाल हो। आपके आर्शीवाद से ही इस साल इलाके में आईएमटी बनाने का नींव पत्थर भी जल्द रखने का काम किया जाएगा। उन्होने कहा कि आईएमटी लगने से क्षेत्र की सुंदरता बढेगी वहीं लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में जहां प्रदेश की 90 विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्यों को करवाने काम किया जा रहा है वहीं युवाओं को मैरिट व उनकी योग्यता के अनुरूप पारदर्शी तरीके से नौकरी देने का काम किया जा रहा है। नौकरियों के नाम पर होने वाली खर्ची-पर्ची व सिफारिश पर अंकुश लगाने का काम किया गया है। आज युवाओं को पारदर्शी तरीके से नौकरी मिल रही है तथा युवाओं के सपने भी साकार हो रहे हैं।

उन्होने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम है ऐसे सभी परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने का काम किया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना के तहत जिनके आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं वह सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना 5 लाख रूपये तक निशुल्क ईलाज करवा सकते हैं। चिरांयु योजना के तहत 14 लाख स्वास्थ्य कार्ड बनाने का काम किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी से नये बीपीएल कार्ड बनाए गये हैं और इस कार्य के तहत किसी कारणवश अगर किसी का बीपीएल कार्ड कट चुका है और वह यदि पात्र है तो इसके लिए विभाग द्वारा दो दूरभाष नम्बर जारी किए जाएगें।

इन दूरभाष नम्बरों से सम्पर्क करके सम्बन्धित व्यक्ति बीपीएल कार्ड से सम्बन्धित अपना कार्य करवा सकता है। उन्होंने नवनिर्वाचित सरपंचों व अन्य उपस्थित सभी को कहा कि सरकार के पास विकास कार्यो के लिए न तो पहले धन की कोई कमी थी और आगे भी कोई कमी रहने नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गांवों में विकास कार्यों को निरंतर करवाने का काम किया जायेगा और आगामी समय में विकास की दृष्टि से गांव भुन्नी में 20 लाख, सकराओं में 50 लाख, गांव कंगवाल में 50 लाख रूपये के विकास कार्यों को करवाने का काम किया जायेगा।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष गुरजंट सिंह, मंडल अध्यक्ष गुरचरण सिंह, सरपंच कंगवाल निर्मल, सरपंच सकराओं चनप्रीत, सरपंच भुन्नी प्रतिनिधि गुरचरण सिंह, मनदीप राणा, सुंदर ढींगरा, संजीव गोयल टोनी, दिनेश लदाणा, अनिल गुप्ता, आर्यन बत्रा, हेमंत धीमान, अंकित सहोता, हरप्रीत भल्ला, सुरेन्द्र, सोमनाथ जनसूई, बलविन्द्र सिंह नन्यौला, रघुबीर नडियाली के साथ-साथ गांव के अन्य गणमान्य लोग व पार्टी के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *