शहजादपुर / 13 फरवरी / न्यू सुपर भारत
संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा शुरू किए गए महा सफाई अभियान के अन्तर्गत खण्ड़ शहजादपुर के गांव बड़ागढ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यतिथि जिला परिषद के निवर्तमान चेयरमैन सुरेन्द्र राणा ने शिरकत की। उन्होंने हरी झण्डी दिखाकर महासफाई अभियान का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर जिला परिषद के निवर्तमान चेयरमैन सुरेन्द्र राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी क्षेत्रों में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में 13 फरवरी से 16 फरवरी तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने आमजन से अनुरोध किया कि वे इस अभियान में आगे आएं। उन्होंने कहा कि नगर पालिका के पार्षद, पूर्व पार्षद, सभी पूर्व सरपंच व पंच, जिला परिषद व ब्लॉक समिति के पूर्व मेंबर, विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि भी इस स्वच्छता अभियान में अपना पूर्ण सहयोग दें।
उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता को प्रत्येक व्यक्ति अपने आचरण में इस तरह अपना लें कि यह उसकी आदत बन जाए। स्वच्छता से हमारा जीवन अच्छा बनेगा और अनेक बीमारियों से बचाव संभव होगा। उन्होंने कहा कि अगर हम स्वच्छ रहेगें, स्वस्थ रहेगें तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा, इसलिए हम सबको अपने आस-पास सफाई रखनी है।
इस अवसर पर बीडीपीओं किन्नी गुप्ता, ग्राम सचिव नरेश शेखावत, खण्ड समन्वयक संजीव कुमार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, निवर्तमान सरपंच अनिल राणा, भाजपा किसान मोर्चा जिला प्रधान अनिल राणा, गुरू रविदास मंदिर कमेटी के प्रधान शिशपाल बडागढ, पूर्व ब्लाक समिति सदस्य राजबीर, जसवंत, सुभाष शर्मा, पूर्व पंच राजीव, जसबीर सहित अन्य लोग मौजूद रहे और महासफाई अभियान में भाग लिया। बीडीपीओं ने इस अवसर पर कहा कि महासफाई अभियान 13 फरवरी से 16 फरवरी तक चलेगा जिसमें सभी स्वच्छता गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाया जाएगा।