Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त की पहल पर दिव्यांग युवक को चौबीस घंटे में मिला आधार कार्ड

ऊना / 26 सितंबर / न्यू सुपर भारत

उपमंडल, ऊना के धमांदरी गांव से संबंधित 23 वर्षीय मानसिक रुप से दिव्यांग युवक का आधार कार्ड बनवाने में डीसी राघव शर्मा ने स्वयं आगे आकर युवक की मदद की है। युवक बचपन से ही मानसिक रुप से शत-प्रतिशत दिव्यांग है। उसकी दिव्यांगता के कारण आधार कार्ड बनवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। युवक के पिता ने बेटे को लेकर जिला मुख्यालय पर कई बार आधार बनवाने की कोशिश की लेकिन बेटे की दिव्यांगता के कारण आधार बनवाने का कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा था। 

डीसी राघव शर्मा के ध्यान में सारा मामला आते ही उन्होंने युवक के घर जाकर समुचित समय लेते हुए आधार बनवाने का कार्य करवाया और मात्र चौबीस घंटों के भीतर युवक के पिता को उनके बेटे का आधार कार्ड सौंपा।युवक के पिता ने डीसी राघव शर्मा का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे अपने बेटे का आधारकार्ड बनवाने के लिए आधार केन्द्रों के कई चक्कर लगा चुके थे पर बेटे की दिव्यांगता के कारण कार्य पूूर्ण नहीं हो पा रहा था।

मैं डीसी साहब का आभारी हूं कि उन्होने घर पर ही इस कार्य को करवाने की व्ववस्था करके इतनी कम अवधि में आधार उपलब्ध करवाया है। उन्होंने बताया कि उनके बडे बेटे तथा बेटी की शादी हो चुकी है और दिव्यांग युवक उनका छोटा बेटा है।

Exit mobile version