December 23, 2024

हरियाणा दिवस की पूर्व संध्या पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

0

फतेहाबाद / 26 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हरियाणा दिवस की पूर्व संध्या पर 31 अक्टूबर को सायं 6 बजे स्थानीय पंचायत भवन में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश की आजादी में हरियाणा के योगदान के साथ-साथ सरकार की उपलब्धियों से संबंधित तस्वीर प्रस्तुत की जाएगी। हरियाणा दिवस की पूर्व संध्या पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के लिए उपायुक्त महावीर कौशिक ने जिलाधिकारियों की बैठक लेकर रूपरेखा तैयार की।

उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि हरियाणा दिवस की पूर्व संध्या पर होने वाले इस सांस्कृतिक समारोह में आजादी के योगदान में हरियाणा और जिला के योगदान वाले कार्यक्रम शामिल किए जाए। कार्यक्रम में देशभक्ति और राष्ट्र को समर्पित राष्ट्रभक्तों की कुर्बानियों की प्रेरणादायक जीवनियों का उल्लेख किया जाए।

उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे इस कार्यक्रम के लिए बेहतर टीमों का चयन करें। सांस्कृतिक कार्यक्रम में हरियाणवी लोक संस्कृति, आजादी पर आधारित रागनी, सामूहिक नृत्य, गीत व नाटक प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि कोई भी टीम या कलाकार इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं तो वे जिला शिक्षा अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

उपायुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि वे अपने-अपने विभागों में चलने वाले कार्यक्रमों में आजादी का अमृत महोत्सव के प्रतीक चिह्न को शामिल करें। उन्होंने कहा कि पत्र व्यवहार, विज्ञापन, बैनर, पोस्टर इत्यादि में इस प्रतीक चिह्न का उपयोग किया जाए। देश की आजादी की 75वीं वर्षगाठ के उपलक्ष्य में देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।

यह कार्यक्रम 15 अगस्त, 2023 तक आयोजित होंगे। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुलभूषण बंसल, एसडीएम राजेश कुमार, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता ओपी बिश्रोई, बीडीपीओ विनय प्रताप सिंह सहित संबंधित विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *