December 22, 2024

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज हर्बल पार्क, नजदीक सेंट्रल जेल अम्बाला शहर से रन फॉर यूनिटी का आयोजन

0

अम्बाला / 31 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज हर्बल पार्क, नजदीक सेंट्रल जेल अम्बाला शहर से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। रन फॉर यूनिटी को उपायुक्त विक्रम सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री नीरजा कुलवंत कलसन ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व उन्होने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजली भेंट की। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डा0 सुखदा प्रीतम ने प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई।

इस अवसर पर उनके साथ जिला न्यायाधीश (फैमिली कोर्ट) रितु टैगोर, एडीजे संजय संधीर, एडीजे संदीप सिंह, सीजेएम अम्बरदीप सिंह, एडीसी सचिन गुप्ता, एसडीएम हितेष कुमार ने भी सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि भेंट की। प्रतिभागियों में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारी, खेल विभाग के कोच और खिलाड़ी, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि व यूथ रैड क्रॉस के प्रतिनिधि भी शामिल रहे। रन फॉर यूनिटी में उपायुक्त विक्रम सिंह के साथ-साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन व अन्य गणमान्य लोगों ने भी दौड़ लगाते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि देश की आजादी के बाद रियासतों के रूप में अलग-अलग टुकडों में बंटे हुए भारत को एकसूत्र में पिराने जैसा साहसिक और कठिन कार्य सरदार वल्लभ भाई पटेल की दुरदर्शिता से ही संभव हो पाया था। उन्होंने कहा कि आज के दिन पूरे भारत के लिए एक महान दिन है क्योंकि आज के ही दिन सन 1875 में सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म हुआ था जिन्होने स्वतंत्रता संग्राम में लंबा संघर्ष करने के बाद देश को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए सबसे महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

उन्होने कहा कि आजादी के बाद देश 582 छोटी-बडी रियासतों में बंटा हुआ था और इन रियासतों को एक राष्ट्र के सूत्र में पिरोने जैसा कार्य सरदार वल्लभ भाई पटेल ने ही किया था। सरदार वल्लभ भाई पटेल की गुजरात में नर्मदा नदी के किनारे पर विश्व की सबसे उंची प्रतिमा भी स्थापित की गई है।

इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने पूरा जीवन देश की एकता व विकास के लिए समर्पित किया है। उन्होने कहा कि सरदार पटेल के जीवन आदर्शों से शिक्षा लेकर सभी को भारत की शक्ति बढाने, देश और समाज के उत्थान में अपना सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि  सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा किये गये कार्यों से उन्हें लोहपुरूष के नाम से भी जाना जाता है।

राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में रन फॉर यूनिटी हर्बल पार्क से शुरू होकर शौर्य चौक, पुलिस लाईन रोड, गलैक्सी चौक, सेशन हाउस, जेल लैंड रोड से होते हुए वापिस हर्बल पार्क के नदजीक सम्पन्न हुई। बड़ी संख्या में शामिल प्रतिभागियों ने रन फॉर यूनिटी के माध्यम से सभी को एकजुट रहने का संदेश भी दिया। जिला प्रशासन की ओर से प्रतिभागियों को रिफ्रे शमैंट भी दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एडीसी सचिन गुप्ता ने सभी के सहयोग की सराहना की और कहा कि सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाकर एक अच्छा संदेश दिया है। मंच संचालक की भूमिका सुरेखा मुखीजा, राकेश मक्कड़ ने निभाई, वहीं एकरिंग का कार्य दीपक गांधी द्वारा किया गया।

रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत बच्चों, युवाओं तथा बुजुर्गों ने भी इसमें भाग लेते हुए सभी को एकजुटता का संदेश दिया तथा लडक़ों, लड़कियों में जो प्रतिभागी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे, उन्हें उपहार देकर प्रोत्साहित करने का काम भी किया गया। यहां पंहुचने पर मुख्य अतिथि व अन्य विशिष्ट अतिथियों को पर्यावरण का प्रतीक पौधा भेंट कर उनको सम्मानित करने का काम भी किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रोटरी क्लब अम्बाला मिड टाउन, हर्बल पार्क एसोएिशन व जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों से देशभक्ति, महिला सशक्तिकरण व सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न भी पूछे गये और सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।

इस मौके पर अनिल यादव एचसीएस, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, ईओ जरनैल सिंह, खेल विभाग से संतोष धीमान, राम कुमार, रेखा सरीन, सुधा, हर्बल पार्क एसोसिएशन के प्रधान कुलवंत सिंह वालिया, रोटेरियन राकेश मक्कड़, रोटरी क्लब मिड टाउन के प्रधान रमन दुग्गल, सचिव विनीत मलिक, सीए रोहित गुप्ता, ललित कपूर, ललित गुप्ता, सुरेन्द्र दुबे, मुकेश भगत, विजय उप्पल, नेहरू युवा केन्द्र से अर्शदीप कौर, रैड क्रास से मनोज सैनी, जगन्नाथ सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *