February 2, 2025

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर रविवार को भाजपा युवा मोर्चा घुमारवीं ने चलाया सफाई अभियान

0

बिलासपुर / 31 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर रविवार को भाजपा युवा मोर्चा घुमारवीं ने सफाई अभियान चलाया। जिसका शुभारंभ खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने किया। यह सफाई अभियान दकड़ी चौक से लेकर सिविल अस्पताल परिसर घुमारवीं तक चलाया गया। युवा मोर्चा के सदस्यों ने रैली निकालकर व नारेबाजी कर स्वच्छता का अलख जगाया। इस मौके पर खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि आज पूरा देश भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री व गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 145 वी जयंती मना रहा है।

उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने गृह मंत्री के रूप में अपने फौलादी फैसलों से 600 से ज्यादा रियासतों को जिस बुद्धिमता और दृढ़ता से भारत में विलय करवाया । यह मिसाल देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाली बेजोड़ है– उनकी नेतृत्व क्षमता, इच्छा शक्ति, कुशल व्यवस्थापक और व्यवहारिकता आदि उनके ऐसे गुण हैं जो आज भी हम सभी के लिए बड़ी सीख हैं।- राजेंद्र गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत ।

इसी सपने को साकार करने के लिए भाजपा और युवा मोर्चा लगातार स्वच्छता अभियान से जुड़ी है मोदी जी के आह्वान पर आज राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए जहां गांव – गांव , पंचायतों व सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता देखी जा रही है वही स्वच्छता जनमानस का अभिन्न अंग बन कर आंदोलन का रूप ले रही है स्वच्छता को लेकर लोगों में बहुत जागृति देखी जा रही है |

इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी धन्यवाद व बधाई के पात्र हैं- उन्होंने कहा कि प्रदेश पूर्ण राज्यत्व दिवस का स्वर्ण जयंती बर्ष मना रहा है इसके उपलब्ध में जगह जगह पर अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे ,जिसमें एक स्वच्छता अभियान भी हैं। सफाई अभियान में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *