शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने 393 लोगों के लिए कोविड के सैंपल
फतेहाबाद / 09 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को 393 लोगों के कोविड-19 के सैंपल लिए गए, जिसमें आरटीपीसीआर के 277 व एंटीजन के 116 सैंपल शामिल है। शनिवार को भी जिला में कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला।
इस बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि आमजन के सहयोग से ही कोरोना की चैन को तोडऩे में प्रशासन सफल रहा है। जिला का रिकवरी रेट 97.29 प्रतिशत पर है।
उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान में जिला में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या शून्य है। जिला में अलग-अलग स्वास्थ्य केन्द्रों पर आरटी पीसीआर और रैपिड एंटीजन के कुल 393 सैंपल लिए गए है, जिनमें आरटीपीसीआर के 277 व रेपिड एंटीजन के 116 सैंपल शामिल है। शनिवार को किसी भी व्यक्ति की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार अब तक जिला में 315460 लोगों को कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 17832 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है और अब तक 17348 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।