November 24, 2024

राष्ट्रीय एकता दिवस पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चिंदड में बच्चों को दिलाई गई राष्ट्रीय एकता की शपथ

0

फतेहाबाद / 31 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चिंदड़ मे राष्ट्रीय एकता दिवस पर बच्चों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ईश्वर सिंह पूनिया ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल एक साहसी व्यक्ति थे, जिन्होंने भारत की 562 रियासतों को एक सूत्र में बांधने का ऐतिहासिक काम किया। इसके साथ-साथ वे देश के प्रखर स्वतंत्रता सेनानी,अपने कर्तव्य के पथ पर अडिग रहने वाले भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, सूचना एवं रियासत मंत्री थे। उनका देश के विभिन्न वर्गों के उत्थान में तथा स्वतंत्रता संग्राम में भी अहम योगदान था।

प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार ने सभी उपस्थित जनों को शपथ दिलाई तथा उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं व स्टाफ सदस्यों ने राष्ट्र की एकता,अखंडता और सुरक्षा की शपथ ली और धर्म,जाति,अमीरी गरीबी और सभी प्रकार के भेदभावों को मिटाकर आपस में प्रेम, एकता और सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रतिबद्धता जताई।

इस अवसर पर प्रवक्ता सुरेश कुमार मेहरा, विरेंद्र कुमार सोनी, सुरेंद्र कुमार राजेन्द्र प्रसाद, मदन गोपाल आर्य,जगराम नगथला, महेंद्र सिंह, पृथ्वी सिंह,  रश्मि रानी, सुमन रानी, निधि रानी, रामनिवास, पवन कुमार, राजेंद्र कुमार सैनी, महेन्द्र सिंह, सुखबीर सिंह शास्त्री, महेंद्र सिंह रंगा, सुरेंद्र सिंह, राकेश कुमार, रामगोपाल व धनपत सिंह सहित अन्य स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *