फतेहाबाद / 25 जुलाई / न्यू सुपर भारत
इनसो का 20वां स्थापना दिवस जयपुर में 5 अगस्त को रणघोष के रूप में मनाया जाएगा। इस विषय को लेकर लोक निर्माण विश्राम गृह में इनसो के जिलाध्यक्ष जतिन खिलेरी ने जिला कार्यकारिणी की बैठक लेकर इसकी तैयारियों की समीक्षा की। 5 अगस्त को जयपुर में हो रहे स्थापना दिवस समारोह को लेकर फतेहाबाद व सिरसा जिला की संयुक्त बैठक 27 जुलाई को सिरसा की जाट धर्मशाला में होगी। इस बैठक को जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला संबोधित करेंगे।
इनसो के जिलाध्यक्ष जतिन खिलेरी ने बताया कि इनसो के स्थापना दिवस को रणघोष के रूप में मनाया जा रहा है। इस समारोह में जिला फतेहाबाद से दो हजार युवा भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि यह उत्तरी भारत का सबसे बड़ा सम्मेलन होगा। इसके लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटी 27 जुलाई को संयुक्त बैठक में लगाई जाएगी।
इस अवसर पर इनसो रतिया अध्यक्ष नरेश ढाका, छात्र नेता अमन भुक्कल, अजय ढाका, रवि बेनीवाल, सतनाम असीजा, रोहित नाथ, अमन ठाकुर, दीपक, हिमांशु, गौरव शर्मा, शुभम सुथार, आईटी जिलाध्यक्ष इंद्र झाझड़ा, प्रिंस बिश्रोई, राकेश लांबा, संदीप, बिट्टू, सुखविंद्र, अशोक टांडी मौजूद रहे।फोटो संलग्र है। लोक निर्माण विश्राम गृह में इनसो कार्यकर्ताओं की बैठक लेते इनसो जिलाध्यक्ष जतिन खिलेरी।