January 22, 2025

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूरा होने पर  ज़िला में चलेगा विशेष अभियान : उपायुक्त

0

चंबा / 21 जनवरी / न्यू सुपर भारत /

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल  ने कहा कि   बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ  योजना के 10 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य पर ज़िला में  22 जनवरी से लेकर 8 मार्च तक  विशेष जागरूकता  अभियान का आयोजन किया जाएगा । 

उपायुक्त आज विशेष  अभियान के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता गतिविधियों की निरंतरता में आयोजित होने वाले  कार्यक्रमों  की रूपरेखा  को लेकर  कार्यालय के सभागार में  आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे ।

मुकेश रेपसवाल ने कहा कि  22 जनवरी  को  सुबह प्रभात फेरी के  आयोजन एवं सुबह 11 बजे बचत भवन से हस्ताक्षर एवं शपथ ग्रहण  समारोह के साथ  अभियान  का शुभारंभ होगा। 

उन्होंने यह भी कहा कि इस विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए  ज़िला में   प्रतिदिन 8 मार्च तक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे । 

मुकेश रेपसवाल  ने  प्रभावी जागरूकता गतिविधियों  के लिए   आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में   आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं , आशा कार्यकर्ताओं सहित पंचायतीराज राज प्रतिनिधियों सहित स्वैच्छिक संगठनों   की भी सक्रिय भूमिका को सुनिश्चित बनाने के निर्देश   संबंधित विभागीय अधिकारियों को

 दिए । 

उन्होंने  बालिकाओं की व्यक्तिगत स्वच्छता से संबंधित प्रभावी जागरूकता गतिविधियों के  आयोजन को लेकर  विद्यालय  स्तर पर  प्रार्थना सभा के दौरान विशेष सत्र आयोजित करने के निर्देश दिए। 

साथ में उन्होंने यह भी   निर्देश दिए   कि 28 जनवरी तथा फरवरी को सभी शिक्षण संस्थानों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से ज़िला कार्यक्रम अधिकारी को जागरूकता सामग्री उपलब्ध करवाने को  निर्देशित किया।

उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को  शिक्षण संस्थानों में स्थापित सेनेटरी पैड मशीनों तथा इंसीनरेटर को सुचारू बनाए  रखने को कहा। 

उन्होंने आयोजित होने वाले जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत किशोरियों के मानसिक स्वास्थ्य,  पौधारोपण गतिविधियां , पीसीपीएनडीटी  अधिनियम की जानकारी प्रदान करने के साथ सभी शिक्षण संस्थानों में महिला हेल्पलाइन -181 तथा चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की जानकारी  भी सुनिश्चित बनाने को कहा। 

मुकेश रेपसवाल  ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर चंबा के ऐतिहासिक चौगान में आयोजित होने वाले ज़िला स्तरीय समारोह में कक्षा दसवीं तथा 10 + 2 की मेरिट में आने वाली  छात्राओं को सम्मानित करने के साथ बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान  में  विशेष  योगदान देने वाले  पुलिस कर्मी  भी सम्मानित होंगे।

इस अवसर पर अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित  मैहरा,       उप अधीक्षक पुलिस जितेंद्र चौधरी, उपनिदेशक उच्च शिक्षा भाग सिंह, ज़िला विकास अधिकारी ओपी ठाकुर, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डॉ. वैभवी  गुरुंग,  ओएसडी उच्च शिक्षा उमाकांत आनंद , कार्यकारी ज़िला कार्यक्रम अधिकारी   महिला एवं बाल विकास  आर आर भारद्वाज  सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *