चंबा / 26 जून / न्यू सुपर भारत
चंबा- किलाड़ सड़क मार्ग पर साच पास के समीप हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस पर चट्टाने खिसकने से 7 लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है ।घायलों को पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंबा में उपचार के लिए भेजा गया है ।हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की यह बस आज किलाड़ (पांगी ) से चंबा आ रही थी ।
दुर्घटना में घायल हुए लोगों की सूची
मोहनलाल पुत्र जालम गांव धुलेई, तुलसीराम उर्फ मनी पुत्र अचला गांव लड्डन, नीतू पत्नी टेकचंद गांव कठवाड, चरण सिंह पुत्र कर्म सिंह गांव सरयूडा , नागेश कुमार पुत्र बालकृष्ण गांव ओवडी , विशेष पुत्र विजय कुमार निवासी लुधियाना, नरेन सिंह पुत्र योगराज गांव दियोड़ा ।
दुर्घटना में योगराज पुत्र रघुवीर गांव दियोड़ा (आयु 42 वर्ष ) की मृत्यु हुई है।जिला प्रशासन द्वारा मृतक के परिवार को दस हजार रुपयों और घायलों को पांच-पांच हजार की फौरी राहत उपलब्ध करवाई गई है