5 April को बैरी, घाघस व पंजगाई में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।
बिलासपुर / 4 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
सहायक अधिशाषी अभियंता विद्युत उपमंडल-1 रविन्दर चैधरी ने बताया कि 33 के.बी.ए सब-सटेशन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र बैरी, घाघस व पंजगाई में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि 5 अप्रैल को 9 बजे से शाम 5 बजे तक 11 केवी फीडर बरमाना के अन्र्तगत आने वाले क्षेत्रों में कैंची मोड, गुग्गा भटेड, बरमाना, डैहर रोड़ व 11 केवी फीडर पंजगाई के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों पंजगाई, कणोंण, बलोह, विष्णु, धौण कोठी, धारटटोह, सोेलग, जुरासी, टिकरी, कुननू ,गुग्गाघाट, द्रोबड़ तथा 11 केवी फीडर घाघस के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र गांधी रोपा, मानर, कन्जयोटा, देवली, चमलोग, घागस, बिनोला, नोग, कुड्डी, दली, जंगल सुंगल व आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने आमजन से सहयोग की अपील की है।
मौसम व परिस्थितियों के अनुसार कार्य में बदलाव किया जा सकता है।