झज्जर / 18 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण एवं जिला परिषद् के अंर्तगत क्रियांन्वित योजनाओं की समीक्षा बैठक निदेशक हरियाणा ग्रामीण विकास विभाग सुजान सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मधुबनी पेंटिंग से तैयार अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत किया गया।
बैठक के दौरान जिला ग्रामीण विकास अभिकरण एवं जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक द्वारा एमजीनरेगा, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, विधायक आदर्श ग्राम योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूअरबन मिशन, बायोगैस एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंर्तगत किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
निदेशक हरियाणा ग्रामीण विकास विभाग सुजान सिंह ने एमजीनरेगा के तहत अधिक से अधिक ग्राम वासियों को रोजगार उपलब्ध करवाने पर बल दिया ताकि इस महामारी के दौर में लोगों को आर्थिक सहायता उपलब्ध होंने से इनके परिवारों का भरण-पोषण हो सके।
उन्होंंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूअरबन मिशन पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया की मिशन के तहत जो भी कार्य की राशि उपलब्धता न होने के कारण लंबित हैं उन कार्यों के लिए आवश्यक राशि ग्रामीण विकास विभाग से सीजीएफ से मांग की जा सकती है। ताकि लंबित कार्य तुरन्त प्रभाव से पुर्ण किए जा सकें और मिशन के आपेक्षित लक्ष्य एवं उद्देश्य की समय रहते पूर्ति हो सके। उन्होंने सभी योजनाओं से संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समय रहते लक्षित कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एडीसी जगनिवास द्वारा निदेशक को आश्वस्त किया कि प्रदत कार्यों व निर्देशों को पूरा किया जाएगा। बैठक में डीडीपीओ ललिता वर्मा, उपनिदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग डा. इंद्र सिंह, जिला वन अधिकारी विपिन कुमार, कार्यकारी अभियन्ता पंचायत राज संजीव शर्मा, परियोजना अधिकारी हरेड़ा सुभाष चन्द , जिला कार्यक्रम प्रबन्धक योगेश पाराशर, डीएफएम ईश्वर सिंह, परियोजना अधिकारी लखविंदर सिंह, वाईपी प्रभाष दूबे , सहायक परियोजना अधिकारी शिव कुमार, सुनील, अजय, संदीप, हेमंत, एबीपीओ आदि उपस्थित रहे।