November 24, 2024

शत-प्रतिशत आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करें अधिकारीः डीसी

0

ऊना / 27 सितंबर / न्यू सुपर भारत

आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा सभी विभागाध्यक्षों के साथ आज जिला परिषद सभागार में एक बैठक की। उन्होंने विस्तृत रूप से आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों की जानकारी देते हुए कहा कि सभी अधिकारी इसकी शत-प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने के बाद सार्वजनिक स्थानों पर लगे फोटोयुक्त सभी सरकारी होर्डिंग्स तथा अन्य प्रचार सामग्री हटाई जाएगी, जिसके लिए सभी एसडीएम पहले ही टीमों तय कर लें।

उन्होंने कहा कि निजी संपत्ति पर राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों के होर्डिंग, दीवार लेखन आदि के लिए संपत्ति के मालिक से लिखित में अनुमति लेनी होगी तथा यह सूची एसडीएम कार्यालय में देनी होगी। अगर आदर्श आचार संहिता लागू होने के 72 घंटों तक राजनीतिक दल सूची देने में असमर्थ होते हैं, तो ऐसे होर्डिंग या दीवार लेखन को हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि संबंधित एसडीएम इस बात को सुनिश्चित करेंगे। राघव शर्मा ने कहा आदर्श आचार संहिता के लागू होने के तुरंत बाद कोई भी नया कार्य आरंभ नहीं किया जा सकता है।

न ही कोई उद्घाटन या शिलान्यास अथवा नई घोषणा की जा सकती है। उन्होंने सभी विभागों से उन कार्यों की सूची मांगी, जो कार्य प्रगति पर हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि विभाग ऐसे कार्यों की सूची भी दें, जिनकी स्वीकृति मिली है लेकिन अभी तक निर्माण कार्य आरंभ नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि ड्राफ्ट सूची 6 अक्तूबर तक दी जाए और अंतिम सूची आदर्श आचार संहिता लागू होने की घोषणा पर देनी होगी।

उन्होंने कहा कि जरूरी कार्यों को भी अधिकारी अपने स्तर पर शुरू नहीं कर सकते हैं और इसके लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेना अनिवार्य है। राघव शर्मा ने कहा कि नगर परिषद और पंचायत समितियां बैठकें आयोजित कर सकते हैं लेकिन कोई भी नई परियोजना या नई परियोजना के लिए धन स्वीकृत जैसी घोषणाएं नहीं कर सकती हैं। बैठक में एसपी अर्जित सेन, एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *