January 22, 2025

जन समस्याओं का त्वरित निदान सुनिश्चित करें अधिकारी : डीसी          

0

धर्मशाला / 22 नवंबर / न्यू सुपर भारत //

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि जनसमस्याओं का त्वरित निदान सुनिश्चित किया जाए ताकि लोगों को बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ें। शुक्रवार को इंदौरा में विकास कार्यों को लेकर उपमंडल स्तर के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि उपमंडल स्तर पर राजस्व संबंधी लंबित मामलों का भी मिशन मोड में निस्तारण सुनिश्चित करें तथा पटवार सर्किल स्तर पर मामलों की नियमित तौर पर माॅनिटरिंग की जाए। इसके पश्चात डीसी हेमराज बैरवा ने विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  

उपायुक्त ने कहा कि राजस्व मामले आम जनमानस से जुड़े होने के कारण उनकी रोजमर्रा की गतिविधियों को प्रभावित करतें हैं। उन्होंने कहा कि तकसीम, इन्तकाल, निशानदेही जैसे अनेक राजस्व संबंधी कार्यों के लिए लोगों को प्रतिदिन राजस्व अधिकारियों से मिलना पड़ता है। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आम आदमी को राजस्व सम्बन्धित मामलों में जल्द राहत प्रदान करने के प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को भूमि से सम्बन्धित विषयों को सप्ताहवार एवं दैनिक आधार पर निपटाने करने की कोशिश करनी चाहिए। डीसी ने कहा कि राजस्व अधिकारी राजस्व मामलों को निरंतरता के साथ निपटाने में व्यक्तिगत रूप से गंभीरतापूर्वक प्रयास करें।

उन्होंने कहा कि तहसीलदार, नायब तहसीलदार आरएमएस पोर्टल पर डाटा अपडेट करें। उन्होंने कहा कि ई-समाधान के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को निपटाने के लिए गंभीरता से प्रयास किये जाएं। उन्होंने कहा कि इसके लिए उपमंडल स्तर पर ही नियमित तौर पर मीटिंग आयोजित की जाएं। इसके साथ भूमिहीनों के लिए दो बिस्बा, तीन बिस्बा जमीन उपलब्ध करवाने में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

’डीसी ने फील्ड में निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण’
डीसी हेमराज बैरवा ने बैठक के बाद फील्ड में जाकर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन सिविल अस्पताल तथा मिनी सचिवालय के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल इंदौरा का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा स्टाफ से स्कूल की विभिन्न गतिविधियों बारे चर्चा की। उन्होंने बच्चों से स्कूल में उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं तथा शिक्षा बारे फीडबैक भी ली।इसके उपरांत उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र का दौरा किया। इस अवसर पर एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर भी उनके साथ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *