Site icon NewSuperBharat

खंड विकास ऊना के अधिकारियों व कर्मचाारियों ने भी दिया जिला राहत कोष में अंशदान व् 25 क्विंटल आटा

कांग्रेस का सीएम रिलीफ फंड और पीएम केयर को लेकर दिया गया बयान

ऊना / 31 मार्च / एन एस बी न्यूज़

जिला प्रशासन ऊना द्वारा समस्त प्रवासी लोगों को उनके घर द्वार पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसी के तहत खंड विकास ऊना के अधिकारियों व कर्मचाारियों ने 25 क्विंटल आटा एकत्रित करके अपना अंश दान दिया है ताकि आपदा कि इस घड़ी में गरीब लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा सके। यह जानकारी खंड विकास अधिकारी ऊना यशपाल सिंह ने दी।

इसके अतिरिक्त बाल विकास परियोजना ऊना के अन्र्तगत पर्यवेक्षक वृत अरनियाला की समस्त आंगबाडी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं द्वारा जिला राहत कोष हेतु 12 हजार रूपये का अंशदान दिया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, आईसीडीएस सतनाम सिंह, सीडीपीओ ऊना कुलदीप सिंह दयाल, पर्यवेक्षक वीना रानी सहित अन्य उपस्थित रहें।

Exit mobile version