Site icon NewSuperBharat

आम लोगों के साथ सौम्य व्यवहार करें अधिकारी-कर्मचारी : इंद्र दत्त लखनपाल

हमीरपुर / 24 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत शनिवार को बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत रैली-जजरी में जनशिकायत निवारण शिविर आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने की। शिविर के दौरान ग्राम पंचायत रैली-जजरी, कलवाल, चकमोह और घोड़ी-धबीरी के लोगों की समस्याओं की सुनवाई की गई और उन्हें सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार बड़सर विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास और आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों से कहा कि वे आम लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ अधिकारी-कर्मचारी सौम्यता से पेश आएं और उनका उचित मार्गदर्शन करें।

इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि आम नागरिक किसी भी सरकारी दफ्तर में बड़ी आशा के साथ आता है। इसलिए हर अधिकारी-कर्मचारी को कर्तव्यनिष्ठा और सहानुभूतिपूर्वक उसकी बात सुननी चाहिए। उन्होंने कहा कि फील्ड में कार्यरत कर्मचारी भी आम लोगों से संबंधित कार्यों के प्रति तत्परता दिखाएं तथा सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।

 शिविर के दौरान क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतोंं के लोगों ने लगभग 60 समस्याएं एवं मांगें विधायक के समक्ष रखीं। इनमें से अधिकांश का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। जबकि, अन्य जनसमस्याओं के निवारण के लिए भी विधायक ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। इस अवसर पर राजस्व विभाग के अधिकारियों ने इंतकाल के 52 मामलों का निपटारा भी किया। इनके अलावा 17 शपथ पत्र, 14 प्रमाण पत्र, 4 वसीयतनामे और कई अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मौके पर ही बना दिए गए।

इस अवसर पर एसडीएम शशिपाल शर्मा ने विधायक को आश्वस्त किया कि क्षेत्रवासियों द्वारा उठाई गई विभिन्न समस्याओं और मांगों के संबंध में विभागों की ओर से त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। शिविर में सभी विभागों के अधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी तथा पंचायत जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Exit mobile version