संतोखगढ़ / 14 जुलाई / पंकज चोपड़ा
हरोली क्षेत्र के अंतर्गत पूर्व ट्रक युनियन टाहलीवाल के प्रधान व पूर्व जिला परिषद सदस्य अनूप राणा ने प्रैस विज्ञप्ति में कहा है कि ट्रक युनियन टाहलीवाल मे 800 के करीब बाहन है जिन्हें काम नहीं मिल पा रहा है ट्रक मालिकों को बैंक लोन की किस्तें देने में आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।काम कम मिलने के कारण कुछ ट्रक चालक तो अपने ट्रक बेच चुके हैं।
औधोगिक क्षेत्र में कुछ उधोग अपनी मनमानी करके अपने ट्रकों से ही बार बार माल ढुलाई कर रहे हैं। अब तो उधोगों द्बारा पंजाब से माल ढुलाई के लिए बडे बाहन जिनमे तीन – चार ट्रकों का माल समा जाता है भी आने शुरू हो गए हैं। अगर यही हालात रहे थे आने वाले दिनों में ट्रक युनियन टाहलीवाल का काम जीरो लेवल पर आ जाएगा और ट्रक मालिकों व चालकों का रोजगार छिन जाएगा। इस संबध में शीघ्र ट्रक युनियन टाहलीवाल का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलकर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाएगा।
औधोगिक क्षेत्र में लगे उधोगों की मनमानी से निपटने के लिए शीघ्र रणनीति तैयार की जाएगी। पिछले दो दशक से ट्रक युनियन टाहलीवाल जैसे उधोगों से पूरा तालमेल बनाकर काम कर रही है ऐसे ही करती रहेगी।जो उधोग ट्रक युनियन टाहलीवाल के हकों को मारकर अपनी मनमानी कर रहे हैं ट्रक युनियन टाहलीवाल शीघ्र ही ऐसे उधोगों के खिलाफ मोर्चा खोलेगी।