ओडि़शा के राउरकेला से ऑक्सीजन लेने के लिये फरीदाबाद से रवाना हुई ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन
अम्बाला / 29 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर प्रदेश वासियों के लिये बहुत बड़ी राहत की खबर है। प्रदेश को जल्द ही ऑक्सीजन की खेप मिलेगी। राउरकेला से ऑक्सीजन लोड करने हेतू ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन फरीदाबाद से ओडिशा के राउरकेला के लिये निकल चुकी है।
वहां से लिक्विड ऑक्सीजन लेकर यह ट्रेन हरियाणा में ऑक्सीजन उपलब्ध करवायेगी और प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ जायेगी, इससे प्रदेश में ऑक्सीजन की मांग की पूर्ति होगी। विज ने यह भी कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन, दवाओं, वेंटिलेटर, टैस्टिंग किट इत्यादि की कोई कमी नही है। कोई भी व्यक्ति इस विषय को लेकर घबराएं नही बल्कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना करें।