November 24, 2024

पर्यवेक्षक ने चुनाव व्यय रजिस्ट्रों का किया अवलोकन

0

मंडी / 1 नवंबर / न्यू सुपर भारत

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नाचन, सराज और करसोग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक विनोद कुमार (आईआरएस) ने राजनैतिक दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों के चुनाव व्यय रजिस्ट्रों का अवलोकन किया। उन्होंने इस दौरान चुनावी व्यय की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये।

चुनाव व्यय पर्यवेक्षक ने विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व सहायक व्यय अधिकारियों के साथ खण्ड विकास कार्यालय में बैठक कर विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित बनाने को कहा ताकि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व स्वतंत्र तौर पर सम्पन्न करवाया जा सके।

उन्होंने राजनैतिक दलों एवं चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवारों व उनके प्रतिनिधियों से कहा कि वह आदर्श आचार संहिता की अनुपालना में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने इस संदर्भ में चुनाव आयोग द्वारा जारी नवीनतम दिशा निर्देशों से भी प्रतिनिधियों को अवगत करवाया।

इस मौके पर निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम गोहर रमण कुमार शर्मा, सहायक व्यय पर्यवेक्षक नाचन सुनील कुमार, सहायक व्यय पर्यवेक्षक करसोग अजय उपाध्याय, सहायक व्यय पर्यवेक्षक सराज पुष्पेंद्र कुमार गौतम व अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *