हमीरपुर / 31 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
आजादी के तुरंत बाद भारत को एक सूत्र में पिरोने वाले देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म दिवस सोमवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त कार्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर एडीसी जितेंद्र सांजटा, सहायक आयुक्त पवन कुमार शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
उधर, भोरंज में भी एसडीएम स्वाति डोगरा ने मिनी सचिवालय परिसर में अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।