शिमला के रिज मैदान में आयोजित शपथ समारोह का चंबा मुख्यालय में हुआ लाइव प्रसारण
चंबा / 11 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के शिमला के रिज मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह का चंबा के बचत भवन में एलईडी वॉल माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया ।शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम को सभी जन सामान्य को देखने के लिए देखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था की गई।
मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के दौरान लोगों में लोगों में काफी उत्साह देखा गया।इस दौरान उपायुक्त डीसी राणा विशेष तौर पर मौजूद रहे।अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, एसडीएम चंबा सहित गणमान्य लोग भी सम्मिलित रहे।