नगर परिषद घुमारवीं के मनोनीत पार्षदों को दिलाई शपथ
बिलासपुर / 27 अगस्त / न्यू सुपर भारत
नगर परिषद घुमारवीं के मनोनीत पार्षदों के लिए आज घुमारवीं में रैन बसेरा में एक सादे व गरिमा पूर्ण शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप मंडल अधिकारी नागरिक घुमारवीं राजीव ठाकुर ने मनोनीत सदस्यों कुलदीप लखनपाल, संदीप शर्मा, सुरेंद्र कुमार शर्मा व मिल्खी राम को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस दौरान खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने मनोनीत पार्षदों को इस अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी तथा घुमारवीं नगर परिषद के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।
इससे पहले कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद प्रकाश शर्मा ने उपस्थित सभी का स्वागत किया।